उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिलखनऊ

राहुल गांधी के आरोप निराधार: अखिलेश

lessलखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उन आरोपों को बेबुनियाद बताया है, जिसमें विकास की केन्द्रीय योजनाओं में राज्य सरकार पर सहयोग नहीं देने की बात कही गयी है। श्री यादव ने कहा कि  उन्हीं की सरकार की वजह से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निर्माण के लिए रायबरेली में निशुल्क जमीन उपलव्ध करायी गयी है। केन्द्र ने पूर्ववर्ती मायावती सरकार से जमीन लेने की बहुत कोशिश की थी लेकिन जमीन मिल नहीं पायी थी । उनकी सरकार जनता से जुडे़ विकास कार्यों के प्रति गम्भीर है और केन्द्र को पूरा सहयोग दे रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय होटल प्रबंधन संस्थान के लिए जमीनउपलव्ध कराने के साथ ही बुन्देलखण्ड पैकेज का सकारात्मक उपयोग किया गया। मण्डी परिषद की 2,318 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करते हुए श्री यादव ने पत्रकारों से कहा कि श्री गांधी के आरोप निराधार हैं। खाद्य सुरक्षा कानून भी समय आने पर लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि राज्य सरकार इसे लागू नहीं करेगी। उन्होंने मुजफ्फरनगर के दंगा ग्रस्त क्षेत्रों के युवकों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के सम्पर्क साधने सम्बंधी श्री गांधी के बयान पर कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों में एक पक्षीय कार्रवाई किये जानेसम्बंधी विपक्षी दलों के आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि दंगाई बख्शे नहीं जायेंगे । दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी । पुलिस महानिदेशक देवराज नागर आज मुजफ्फरनगर से लखनऊ लौट रहे हैं । वह उनसे पूरी जानकारी हासिल करेंगे ।  

Related Articles

Back to top button