फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

पहली बार मार्च में भोपाल समेत 17 शहरों में लू

  • जब दिन का तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक अाैर सामान्य से 4.5 डिग्री या उससे ज्यादा हाे ताे लू चलना माना जाता है।

भोपाल : प्रदेश लगातार दूसरे दिन भीषण गर्मी से तपा। शनिवार काे तीन महानगरों भाेपाल, ग्वालियर अाैर जबलपुर समेत 17 शहर लू की चपेट में रहे। 23 शहराें में पारा 40 डिग्री पार पहुंच गया। यह पहला मौका है जब मार्च में प्रदेश में कई शहर लू की चपेट में आए हैं। भोपाल में तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि भोपाल में सभी निजी, सीबीएसई व सरकारी स्कूलों में पहली से बारहवीं तक की क्लासेस सुबह 7 से दाेपहर 12:30 बजे तक लगेंगी। कलेक्टर ने भी इस प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। खरगोन देश में सबसे गर्म, पारा 44.50 पर पहुंचा : भारतीय मौसम विभाग के अनुसार खरगोन देश में सबसे गर्म रहा। यहां पारा 44.50 पर रहा। भाेपाल में दिन का तापमान सामान्य से 50 ज्यादा रहा। इसमें शुक्रवार के मुकाबले 0.70 की बढ़ाेतरी हुई। यहां रविवार को भी ऐसी तपिश रहने के आसार हैं।

माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि भाेपाल संभाग समेत निमाड़, विंध्य, बुंदेलखंड अाैर महाकौशल के शहराें में गर्म हवा चली। मार्च 23 साल में तीसरी बार पारा 400 पार 1938 में : अाब्जरवेटरी की स्थापना के बाद भाेपाल में 23 साल में तीसरी बार मार्च में पारा 40 डिग्री पार पहुंचा है, लेकिन 1996 में 29 अाैर 2007 में 31 मार्च काे एक बार ही तापमान 40 डिग्री पार पहुंचा था। इस बार लगातार दाे दिन यह स्थिति बनी।

Related Articles

Back to top button