राज्य
पहली बार 11 हाईकोर्ट जजों की शपथ एक साथ, 6 जज जबलपुर में पदस्थ
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/04/01_1460070850.jpg)
![01_1460070850](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/04/01_1460070850-300x261.jpg)
हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में दोपहर ढाई बजे से आयोजित समारोह में सबसे पहले रजिस्ट्रार जनरल मनोहर ममतानी ने राष्ट्रपति द्वारा भेजे गए सभी नए जजों के नियुक्ति पत्र (वारंट) का वाचन किया। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर ने सभी 11 जजों को शपथ दिलाई। इस मौके पर महाधिवक्ता रवीश अग्रवाल, मप्र हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की तदर्थ कार्यकारिणी के अध्यक्ष सतीशचंद्र दत्त, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार के अध्यक्ष आरपी अग्रवाल, स्टेट बार काउंसिल के प्रतिनिधि राधेलाल गुप्ता, केन्द्र सरकार के असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल जेके जैन और सीनियर एडवोकेट्स काउंसिल के महासचिव टीएस रूपराह ने सभी नवनियुक्त न्यायाधीशों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके बाद सभी नवनियुक्त न्यायाधीशों ने अपने उद््बोधन में सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।
पहली बार हुआ ऐसा समारोह
अपने संबोधन में हाईकोर्ट बार की तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष श्री दत्त ने कहा कि एक साथ 11 जजों की शपथ का यह पहला मौका है। इससे पहले वर्ष 1984 में 9 जजों और वर्ष 2004 में 7 जजों ने एक साथ शपथ ली थी।
6 जज जबलपुर में पदस्थ
शपथ ग्रहण समारोह के बाद हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 6 जजों की पदस्थापना जबलपुर में की गई है। आदेश के अनुसार जस्टिस अतुल श्रीधरन, जस्टिस जेपी गुप्ता, जस्टिस अनुराग कुमार श्रीवास्तव, जस्टिस एचपी सिंह, जस्टिस अशोक कुमार जोशी और जस्टिस नंदिता दुबे द्वारा जबलपुर में मुकदमों की सुनवाई की जाएगी। इसी तरह जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस वेदप्रकाश शर्मा की पोस्टिंग इन्दौर खण्डपीठ व जस्टिस एसए धर्माधिकारी, जस्टिस आनंद पाठक और जस्टिस विवेक अग्रवाल की पोस्टिंग ग्वालियर खण्डपीठ में की गई है।पी-1
जस्टिस सेठ बने विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष
मप्र उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के नए अध्यक्ष जस्टिस एसके सेठ होंगे। उनकी नियुक्ति को लेकर गुरुवार की शाम को आदेश जारी कर दिए गए हैं। ध्यान रहे कि समिति के अध्यक्ष जस्टिस शांतनु केमकर थे, जिनका ट्रांसफर मुम्बई हाईकोर्ट हुआ है। उनके तबादले के कारण हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस सेठ की अध्यक्ष पद पर नई नियुक्ति की गई है।