स्पोर्ट्स

पहले ही बताया गया टीम में नहीं होगा धोनी का चयन

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नहीं चुना गया है. जिसके बाद लोगों को यह भरोसा दिलाया गया कि धोनी को आराम दिया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खुलासा हुआ है कि धोनी को ड्रॉप किया गया है.पहले ही बताया गया टीम में नहीं होगा धोनी का चयन

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘सेलेक्शन मीटिंग से पहले सेलेक्टर्स ने टीम मैनेजमेंट के जरिए से धोनी को सूचित कर दिया था, कि उन्हें ड्रॉप किया जा रहा है.’

बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ‘धोनी का अब टी-20 क्रिकेट में खेलना काफी मुश्किल है, लेकिन वह फिलहाल वनडे क्रिकेट में टीम का हिस्सा रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘यह तय है कि ऑस्ट्रेलिया में साल 2020 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी नहीं खेलेंगे जिसके बाद उन्हें टी-20 टीम में बनाए रखने का कोई कारण नजर नहीं आया.’

बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने इस पर कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा से भी काफी बात की जो सेलेक्शन मीटिंग में मौजूद थे. सूत्र ने कहा, ‘क्या आपको लगता है कि उनकी (कोहली और रोहित) रजामंदी के बिना सेलेक्टर्स यह फैसला ले सकते थे.’

एक अन्य सूत्र ने यह भी कहा कि टीम मैनेजमेंट के माध्यम से सेलेक्टर्स ने धोनी को सूचित कर दिया था कि अब किसी युवा विकेटकीपर को परखने का समय आ गया है.

बता दें कि बोर्ड के कई अधिकारी चाहते हैं कि धोनी वनडे क्रिकेट खेलते रहे, क्योंकि उनको लगता हैं कि वर्ल्ड कप 2019 में एमएस धोनी कप्तान कोहली की काफी मदद कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button