अन्तर्राष्ट्रीय

पाकः पंजाब प्रांत ने स्कूली बच्चों के डांस पर लगाया बैन, बताया अनैतिक

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत ने स्कूलों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में डांस पर प्रतिबंध लगा दिया है। तर्क दिया जा रहा है कि लोगों के सामने डांस करना अनैतिक कृत्य है।पाकः पंजाब प्रांत ने स्कूली बच्चों के डांस पर लगाया बैन, बताया अनैतिक

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी नोटिस में कहा गया है कि बच्चों पर डांस में या किसी अन्य अनैतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए दबाव डालना धर्म के खिलाफ है और ऐसा करने पर उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। संस्थानों के मालिक और शिक्षक जो भी इसका उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। 
नोटिस में कहा गया है कि विशेष कार्यक्रमों जैसे प्रतियोगिता, पैरंट्स डे और टीचर्स डे के दौरान बच्चे पाकिस्तानी और भारतीय गानों पर डांस करते देखे जाते हैं और चाहे मौका जो भी हो सरकारी नियमों के तहत डांस पर प्रतिबंध लगाया जाता है। 

यह प्रतिबंध सरकारी और निजी दोनों तरह के शिक्षण संस्थानों पर लागू है। पंजाब के जिला शिक्षा अधिकारियों को उनके इलाकों में नियम लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। 

Related Articles

Back to top button