राष्ट्रीय

पाकिस्तानी प्याज से कश्मीर में कीमतें गिरीं

pyajiश्रीनगर (एजेंसी)। पाकिस्तान से कश्मीर घाटी में प्याज पहुंचने के कारण वहां प्याज की कीमतों में गिरावट होनी शुरू हो गई है। घाटी में शुक्रवार तक प्याज की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक थी लेकिन शनिवार को प्याज की कीमत गिरकर 75 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। थोक व्यापारी इसका कारण पाकिस्तान से आने वाली प्याज को बता रहे हैं। नियंत्रण रेखा पर चकन दा बाग से और पंजाब सीमा से कश्मीर में पाकिस्तानी प्याज पहुंच रही है। थोक व्यापारी अब्दुल हमीद ने बताया कि उन्होंने शनिवार सुबह थोक बाजार में पाकिस्तानी प्याज 55-6० रुपये प्रति किलोग्राम बेची। खुदरा व्यापारी इसे बाजारों में 7०-75 रुपये प्रति किलोग्राम बेच रहे हैं। एक अन्य थोक विके्रता मुजफ्फर अहमद (48) ने बताया कि नासिक की प्याज बेहतर होने से उसकी मांग अधिक होती है।थोक विक्रेता मुहम्मद अशफाक ने कहा कि दिवाली के बाद देश के अन्य हिस्सों से भी फसल पहुंचेगी और उसके बाद प्याज की कीमतें कम होने लगेंगी।

Related Articles

Back to top button