पाकिस्तानी फैन्स धोनी-कोहली को कर रहे मिस, ट्विटर पर छलका दर्द
पाकिस्तान और वर्ल्ड इलेवन के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज़ जारी है. पहले टी20 में पाकिस्तान ने वर्ल्ड इलेवन को 20 रन से हराया. अब दूसरा टी20 बुधवार यानी 13 सितंबर और तीसरा 15 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना है.
इस सीरीज़ में वर्ल्ड इलेवन के लिए दुनियाभर के 7 देशों के 14 खिलाड़ी खेल रहे हैं. लेकिन भारतीय टीम से कोई खिलाड़ी इस टीम में शामिल नहीं है. एक तरफ जहां पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स 2009 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच होने से खुश हैं दूसरी तरफ कई फैन्स भारतीय खिलाड़ियों को न देखकर निराश भी हैं. खासकर विराट और धोनी को वहां के फैन्स काफी मिस कर रहे हैं.
अभी-अभी: ब्रिटेन सरकार ने दाऊद इब्राहिम पर की बड़ी कार्रवाई, हजारों करोड़ की संपत्ति जब्त
भारतीय खिलाड़ी खासकर धोनी और विराट के वर्ल्ड इलेवन टीम में नहीं होने से कई पाकिस्तानी फैन्स उदास हैं और अपनी निराशा को उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर किया है.
खराब रिश्तों की वजह से दोनों देशों के बीच लंबे समय से कोई सीरीज़ नहीं हुई है और ना ही टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान में खेलने को तैयार हैं. ऐसे में वर्ल्ड इलेवन में इंडिया के किसी प्लेयर को शामिल नहीं किया गया है.