ज्ञान भंडार

पाकिस्तान को क्यों पालता है चीन, ये है सबसे बड़ी वजह

img_20161005020953

ISLAMABAD : 2015 में जब CHINA के PRESIDENT Xi JINPING PAKISTAN दौरे पर गए थे तब उन्‍होंने कहा था कि यहां आना उन्‍हें बिल्‍कुल ऐसा लगता है कि जैसे वह अपने छोटे भाई के घर आए हों।

आज जब भारत और पाकिस्‍तान के बीच युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं तो कहीं ना कहीं इस बात की भी संभावना है कि अगर जंग छिड़ी तो भारत को अप्रत्‍यक्ष तौर पर चीन से भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी। आज चीन अपने इस ‘छोटे भाई’ को हथियारों की सबसे ज्‍यादा बिक्री भी करता है।
 
चीन से आते 77 फीसदी हथियार
उस समय ही दुनिया को उन हथियारों की झलक देखने को मिली जिन्‍हें चीन से आयात किया गया था। अगर आप को इस बात पर थोड़ा सा भी शक है तो हम आपको बता दें कि आज पाकिस्‍तान सेना के पास 77 फीसदी हथियार ऐसे हैं जिन्‍हें चीन से आयात किया गया है। ज्‍यादा समय नहीं हुआ है जब पाकिस्तान के पास 55 फीसदी हथियार अमेरिका में बने होते थे। 23 मार्च 2016 में इस्‍लामाबाद में नेशनल मिलिट्री डे परेड का आयोजन हुआ था। 
आइए हम आपको बताते हैं कि साल 2005 से पाकिस्‍तान चीन से कितने हथियार आयात कर रहा है। ये आंकड़ें सिपरी आर्म्‍स ट्रांसफर्स डाटाबेस में दर्ज हैं।
2005 में चीन से आए हथियार 
पाकिस्‍तान अमेरिका से 34.9 फीसदी हथियार आयात करता था। 
46.6 फीसदी हथियार दूसरे देशों से आते थे। 
सिर्फ 18.5 फीसदी हथियार ऐसे थे जो चीन से आयात होते थे।
2015 में हथियारों का आयात
पाक ने 76.9 फीसदी हथियार ऐसे थे जिन्‍हें चीन से आयात किया गया था।
सिर्फ 9 फीसदी हथियारों को अमेरिका से आयात किया गया। 
वहीं 14.1 फीसदी हथियार ऐसे थे जिन्‍हें दूसरे देशों से पाक ने खरीदा था।
 
पाक के पास चीन के खास हथियार
टाइप 56 असॉल्‍ट राइफल 
टाइप 81 असॉल्‍ट राइफल 
जेएफ-17 थंडर जेट 
अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्‍टम (अवॉक्‍स) 
डब्‍लूयजेड-10 अटैक हेलीकॉप्‍टर 
एमबीटी-2000 अल खालिद बैटल टैंक 
एचजे-8 एंटी टैंक मिसाइल
क्‍या है भारत की स्थिति
वहीं अगर भारत की बातें करें तो भारत का हथियारों के मामले में कई देशों पर निर्भर है। आज की तारीख में भारत भले ही अमेरिका से ज्‍यादा हथियार आयात कर रहा हो लेकिन रूस का सबसे बड़ा और अहम रक्षा साझीदार है।
दिलचस्‍प बात यह है कि साल 2005 में अमेरिका इस तस्‍वीर या तो नहीं था या फिर उसकी मौजूदगी ना के बराबर थी। भारत की सेनाओं के पास करीब 70 फीसदी हथियार ऐसे हैं जो रूस में बने हैं। इजरायल, अमेरिका, रूस, यूके, और फ्रांस के अलावा कुछ और देशों से भारत हथियार आयात करता है। एक नजर डालिए हथियारों के आयात में भारत की स्थिति पर। 
साल 2005
भारत ने 56.2 फीसदी हथियार रूस से आयात किए। 
21.3 फीसदी हथियार इजरायल में बने थे। 
10.1 फीसदी हथियार यूके से आयात हुए। 
वहीं, 12.4 फीसदी हथियार ऐसे थे जिन्‍हें दूसरे देशों से आयात किया गया।
साल 2015
63.8 फीसदी हथियार रूस से आयात हुए। 
10.3 फीसदी हथियार इजरायल से आए। 
9.8 फीसदी हथियार ऐसे थे जो अमेरिका में बने थे। 
4.5 फीसदी हथियारों का निर्माण यूके में हुआ था। 
वहीं, 11.6 प्रतिशत हथियार दूसरे देशों से आए थे। 
 

Related Articles

Back to top button