अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने कहा, जल्द ही भारत का दौरा करेगी पठानकोट हमले की जांच टीम

pathankot-attack_650x400_51454920625दस्तक टाइम्स एजेंसी/इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा कि पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकी हमले की जांच कर रहे विशेष जांचकर्ताओं की टीम सबूत जुटाने के लिए जल्द भारत का दौरा करेगी।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा, ‘‘विशेष जांच टीम वायु सेना स्टेशन पर हमले के सबूत जुटाने के लिए जल्द ही भारत का दौरा करेगी।’’ हालांकि उन्होंने दौरे की कोई तारीख नहीं बताई।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पिछले महीने हमले की जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया था। जांच टीम में नागरिक एवं सैन्य खुफिया एजेंसियों के विशेषज्ञ शामिल हैं। 2 जनवरी को हुए पठानकोट हमले में सात भारतीय सैनिक शहीद हुए थे और सभी छह आतंकी मारे गए थे।

 

Related Articles

Back to top button