अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में अधिकांश बच्चे अस्वस्थ

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

pak1इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पांच वर्ष से कम आयु वाले अधिकांश बच्चे अस्वस्थ हैं। डॉन ऑनलाइन की रपट के अनुसार, वैश्विक पोषण रपट-2०15 में लिखा है, ‘‘केवल केन्या ही विश्व स्वास्थ्य परिषद के पोषण के सभी पांचों लक्ष्यों को पूरा करता है, जबकि घाना, कोलम्बिया, वनुआतू और वियतनाम चार लक्ष्यों को ही पूरा करते हैं। पाकिस्तान उन बीस देशों में शामिल है, जिन्होंने केवल एक लक्ष्य ही पूरे किए हैं।’’ रपट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, इथियोपिया और नाइजीरिया सहित कई देशों में बेहद कम बच्चों का ही स्वस्थ विकास होता है। वैश्विक पोषण की बेहद खराब तस्वीर पेश करती यह रपट साबित करती है कि विश्व स्वास्थ्य सभा के वैश्विक पोषण के मानक को कोई भी देश पूरा नहीं कर पाया है। रपट में यह भी कहा गया है कि विश्व की एक-तिहाई आबादी कुपोषित है और यह समस्या सभी देशों में मौजूद है। रपट ने जलवायु परिवर्तन और कुपोषण के बीच जटिल संबंध को भी उजागर किया है। कहा गया है कि मौसम की बदलते हालात कुपोषण समाप्त करने के वैश्विक प्रयास को और जटिल बना रहे हैं।

Related Articles

Back to top button