टॉप न्यूज़

पाकिस्तान सीमा के सटे गांवों को खाली कराने के आदेश

rajnath-singh_57de648e5e6ddपाकिस्तान की सीमा में आतंकियों को मार गिराने के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। संभवतः यही कारण है कि गुरूवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने यह आदेश दिया है कि पाकिस्तान सीमा से दस किलोमीटर के बीच सटे गांवों को पूरी तरह से खाली करा लिया जाये।

मालूम हो कि बुधवार की रात को ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर 38 आतंकियों को मार गिराया था। भारतीय सेना को यह जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान की सीमा के अंदर कुछ आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की तैयारी में है, इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों को ढेर कर दिया।

इधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने रक्षामंत्री को तलब किया है तथा जानकारी लगी है कि पाकिस्तान सेना का जमावड़ा सीमा पर होने लगा है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान सीमा से दस किलो मीटर तक सटे गांवों को खाली कराने के लिये कहा है। इसके चलते गांवों को खाली कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button