अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

पाकिस्तान हिंदूओं के लिए कर रहा है महत्वपूर्ण कार्य

download (1)इस्लामाबाद : आखिरकार पाकिस्तान अब अंतर्राष्ट्रीय दबावों के चलते और भारत द्वारा उसके कट्टरपंथ का विरोध करने के कारण अल्पसंख्यक हिंदूओं के प्रति कुछ परिवर्तन ला रहा है। दरअसल पाकिस्तान ने हिंदू विवाह बिल 2016 को पाकिस्तान की असेंबली में प्रस्तुत कर दिया। इस तरह का बिल अल्पसंख्यकों के लिए विवाह की कानूनी संरचना प्रस्तुत करता है। हिंदू विवाह बिल वर्ष 2016 पर विधि और न्याय की स्थायी समिति की रिपोर्ट गुरूवार को नेशनल असेंबली में प्रस्तुत की गई।

दरअसल मुस्लिम लीग नवाज द्वारा इसका समर्थन किया जा रहा है। इसके लिए अब स्वीकृति के कदम कुछ ही दूर हैं। इस मामले में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य रमेश लाल का कहना था कि बिल को स्वीकृति देने के लिए समिति को 10 माह का समय लग गया।

जिसके रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करने में 6 माह का समय लग गया। दरअसल रमेश लाल इस तरह का बिल लाए जाने के पक्ष में हैं। उनका कहना था कि संसद की स्थायी समिति को इस नियम को पटल पर रखने में 6 माह का समय लग गया। इसे पहले ही स्थायी समिति ने स्वीकृत कर दिया था।

Related Articles

Back to top button