अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तान की जेल से छह महीने बाद रिहा हुए भारतीय कैदी हामिद अंसारी

लाहौर : पाकिस्‍तान ने पेशावर की कोट लखपत सेंट्रल जेल में बंद भारतीय हामिद नेहाल अंसारी को रिहा कर दिया है। न्‍यूज एजेंसी पीटीआई की ओर से यह जानकारी दी गई है। हामिद को नवंबर 2012 में पाकिस्‍तान ने गिरफ्तार किया था। उन्‍हें 15 दिसंबर 2015 को तीन वर्ष की सजा सुनाई गई थी जो कि शनिवार को पूरी हो गई है। हामिद अब से थोड़ी देर में पंजाब के अमृतसर स्थित वाघा बॉर्डर को पार करके भारत पहुंचेंगे। मां फौजिया अंसारी बेटे को लेने के लिए वाघा पहुंच चुकी हैं। हामिद के पिता भी यहां पर मौजूद हैं। हामिद के माता-पिता तीन वर्ष बाद बेटे के जेल से आने की खबर पर काफी खुश हैं। उन्‍होंने कहा है कि उनके बेटे के इरादे गलत नहीं थे और वह नेक इरादों के साथ पाकिस्‍तान गए थे। हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि उनके बेटे को सही वीजा लेकर पाकिस्‍तान जाना चाहिए था। हामिद, मुंबई के रहने वाले हैं और अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पाकिस्‍तान गए थे।

Related Articles

Back to top button