पाक क्रिकेट फैन ने बतायी अपनी असली पहचान, पहले की सभी जानकारी थी झूठी
हाल ही में सम्पन्न हुए एशिया कप 2018 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की और एक बार फिर साबित कर दिया की एशिया क्रिकेट का अगर कोई शेर है तो वो भारत ही है। फाइनल में बांग्लादेश को एक रोमांचक मैच में हराने के बाद भारत से दिखा दिया की विराट कोहली का बगैर भी ये टीम कितनी ताकतवर है।
ये पूरा टूर्नामेंट क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद रोमांचक रहा , एक तरफ जहाँ अफगानिस्तान की टीम एक मजबूत प्रतिद्वंदी के तौर पर उभर कर आयी वही इस टूर्नामेंट ने एक आम लड़की तो सोशल मीडिया स्टार बना दिया।
जी हाँ हम बात कर रहे है उस खूबसूरत लड़की की जो भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पहले मैच में सामने आयी और फिर तो पूरे टूर्नामेंट में इन्हे काफी बार स्पॉट किया गया। मैच दर मैच कैमरा मैन ने तो इनपर फोकस बढ़ाया सोशल मीडिया पर इस लड़की को रातोरात सुर्खियां मिल गयी।
सोशल मीडिया पर किसी का इस तरह वायरल होना कोई नयी बात नहीं है पर बिना कुछ किये और एक आम दर्शक की तरह मैच देखने आने के बाद इस तरह की पब्लिसिटी मिलना वाकई चौंकाने वाला है।
क्रिकेट में दिनों दिन ग्लैमर बढ़ रहा है ये तो आप सभी जानते है और इसी कड़ी में ये लड़की भी अब जुड़ चुकी है। इनके बारे में हर कोई जानना चाहता है ।
सोशल मीडिया पर तो आपको इनका पूरा बायो डाटा भी इस समय मिल जायेगा पर आपको बता दें अब तक आपको इस लड़की के बारे में जो भी जानकारी सोशल मीडिया पर मिली है वो एकदम गलत है। यहाँ तक की नाम भी।
इस टूर्नामेंट के दौरान सबका दिल चुराने वाली इन कन्या का नाम सोशल मीडिया पर निविया नावरा बताया जा रहा है और इनके बारे में कई अन्य जानकारी भी दी गयी पर जब इस लड़की ने खुद इंटरव्यू में अपने बारे में बताया तो मालूम पड़ा सोशल मीडिया पर वायरल जानकारी सब झूठ है।
मैच के बाद एक साक्षात्कार में इस लड़की ने खुद बताया की उनका असली नाम रिज़ला रेहान है और वह मूल रूप से पाकिस्तानी शहर कराची से है , साथ ही वह दुबई में कुछ सालों से रह रही है।
उन्होंने अपने इस तरह मशहूर होने पर यही कहा की जिस तरह सोशल मीडिया पर उन्हें इन दिनों फेम और प्यार मिल रहा है उसके लिए वो लोगों का शुक्रिया अदा करती है और सबकी भावनाओं का सम्मान करती है।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा की उनके बारे में जो भी जानकारी अब तक सोशल मीडिया पर है वो गलत है और इस तरह गलत जाकारी देने से पहले लोगों को एक बार असलियत जाननी चाहिए।
देखिये इंटरव्यू का विडियो :
https://twitter.com/chaudhry_nabeel/status/1045713018368208896