फीचर्डराष्ट्रीय

पाक में पटाखे फूटेंगे’ टिप्पणी पर शाह को ‘कारण बताआे’ नोटिस

 

दस्तक टाइम्स/एजेंसी:

sahaनई दिल्ली :भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को उनकी ‘‘पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे’’ संबंधी कथित टिप्पणी के लिए आज रात चुनाव आयोग ने ‘‘कारण बताआे’’ नोटिस जारी किया और कहा कि प्रथम दृष्टया उन्होंने बिहार में लागू आचार संहिता का उल्लंघन किया है। शाह ने पूर्वी चंपारन जिले में भारत-नेपाल सीमा स्थित रक्सौल में एक चुनावी रैली में बृहस्पतिवार को कथित तौर पर कहा था कि अगर भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव हार जाती है तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे।’’चुनाव आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है ‘‘प्रथम दृष्टया आयोग का विचार है कि इस तरह का बयान जो सौहार्द बिगाड़ सकता है और सामाजिक एवं धार्मिक समुदायों के बीच वर्तमान में मौजूद मतभेदों को गहरा कर सकता है, देकर आपने आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।’’चुनाव आयोग ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के एक प्रावधान में कहा गया है कि किसी भी पार्टी या उम्मीदवार को एेसी किसी गतिविधि में लिप्त नहीं होना चाहिए जिससे विभिन्न जातियों, समुदायों या धार्मिक एवं भाषायी समुदायों के बीच तनाव हो या परस्पर नफरत हो या वर्तमान मतभेद और गहरे हों। शाह ने बृहस्पतिवार को रक्सौल में जो कुछ कथित तौर पर कहा, बताया जाता है कि वही उन्होंने बृहस्पतिवार को ही पश्चिमी चंपारन जिले के बेतिया में एक अन्य रैली में दोहराया। चुनाव आयोग में शाह के भाषण को उद्धृत करते हुए कहा गया है ‘‘दोस्तों, याद रहे कि अगर गलती से भाजपा यहां हार जाती है और नीतीश लालू जीत जाते हैं तो परिणाम की घोषणा पटना में होगी लेकिन पटाखे पाकिस्तान में फूटेंगे।’’ आयोग ने शाह को अपना पक्ष रखने के लिए चार नवंबर को दोपहर तीन बजे तक का समय दिया है और एेसा न करने पर चुनाव आयोग उनके किसी जवाब के बिना फैसला करेगा।

Related Articles

Back to top button