अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

पाक में प्रदर्शनकारियों ने संसद का घेराव किया

imran khanइस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग कर रहे हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने आज संसद भवन का घेराव किया जिससे दर्जनों सांसद अंदर ही फंस गये। कनाडा के रहने वाले धर्मगुरु ताहिरूल कादरी ने अपने समर्थकों से इमारत के सभी प्रवेश और निकासी द्वारों पर खड़े होने और शरीफ के इस्तीफे तक किसी को अंदर या बाहर आने या जाने नहीं देने के लिए कहा। कादरी और विपक्ष के नेता इमरान खान वर्ष 2013 के चुनावों में कथित धांधली का आरोप लगाते हुए शरीफ के इस्तीफे का मांग को लेकर बीते सात दिन से अलग अलग आंदोलनों का नेतृत्व कर रहे हैं। दोनों प्रदर्शनकारी नेता नये सिरे से चुनावों के जरिये सरकार परिवर्तन चाहते हैं। कादरी ने संसद की इमारत के सामने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह संसद को घेरने का वक्त है।’’ धर्मगुरु ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘आपको किसी को (इमारत से) अंदर या बाहर आने या जाने नहीं देना है, मच्छर को भी नहीं..प्रधानमंत्री को भी नहीं।’’ उनके भाषण के बाद, सैकड़ों प्रदर्शनकारी पुलिस की चेतावनी को दरकिनार करते हुए हाथों में लाठियां और ढाल लेकर संसद तथा अन्य इमारतों के दरवाजों की तरफ बढ़े। यह पता नहीं चल पाया है कि संसद भवन के अंदर कितने सांसद मौजूद हैं। शरीफ सत्र में भाग नहीं ले रहे थे लेकिन खबरें हैं कि वह इमारत से सुरक्षित निकलकर अपने आधिकारिक आवास पर पहुंच गये। ‘जियो टीवी’ ने खबर दी कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास की ओर मार्च करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। प्रदर्शन बढ़ने के बीच, सेना ने सरकार और दो प्रमुख आंदोलनों के नेताओं के बीच वार्ता का आहवान किया है। सेना के प्रवक्ता जनरल आसिम बाजवा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर वार्ता का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘‘वृहद राष्ट्रीय एवं लोकहित में अर्थपूर्ण वार्ता के जरिये वर्तमान गतिरोध सुलझाने के लिए सभी पक्षों की ओर से सब्र, बुद्धिमत्ता और दूरदर्शिता की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि ‘रेड जोन’ की इमारतें राज्य का प्रतीक हैं और इनकी सेना द्वारा सुरक्षा की जा रही है इसलिए इन राष्ट्रीय प्रतीकों की पवित्रता का सम्मान होना चाहिए। शरीफ ने भी सरकार विरोधी प्रदर्शनों को खत्म करने के प्रयास में खान से मिलने का फैसला किया है। रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने ट्वीट किया, ‘‘यह फैसला किया गया है कि प्रधानमंत्री देश की खातिर इमरान खान से मिलेंगे।’’

Related Articles

Back to top button