उत्तराखंडराज्य

पिथौरागढ़: भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत

accident-561204051a288_exlstधारचूला से पिथौरागढ़ आ रही मैक्स जीप सतगड़ के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा।

गंभीर रूप से घायल छह लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष के अनुसार जीप चालक कमल ने सड़क क्षतिग्रस्त होने को हादसे का कारण बताया है।

रविवार शाम करीब पांच बजे यह जीप कनालीछीना से चार किमी दूर सतगड़ पौड़ीखाला नामक स्थान के पास करीब 150 मीटर खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को निकाला। जीप में 11 लोग सवार थे। थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि मरने वालों में दो लोग मजदूर लग रहे हैं।

एक की जेब से त्रिपाली पुत्र पच्ची निवासी भुमरेला सूरमा तहसील पलिया लखीमपुर खीरी का परिचय पत्र मिला है। उसकी उम्र 45 वर्ष की करीब लग रही है। दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है। वह नेपाली मजदूर लग रहा है। उसकी उम्र भी करीब 40-45 वर्ष रही होगी।

 

वहीं, जिन तीन लोगों की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है उनमें बसंत जोशी (57) पुत्र कृष्णानंद जोशी निवासी मड़ हाल निवासी लुंठ्यूड़ा, दशरथी दरियाल (30) पत्नी दानी दरियाल निवासी धारचूला और नंदलाल (41) निवासी लखीमपुर खीरी हैं। थानाध्यक्ष के अनुसार जीप चालक कमल ने सड़क क्षतिग्रस्त होने को हादसे का कारण बताया है।

जिला अस्पताल में भर्ती घायलों में मनोज दताल (30) निवासी जौलजीबी, लिप्टन (29) निवासी लखीमपुर खीरी, दयाल सिंह रायपा (42) निवासी धारचूला, सुनीता देवी (48) निवासी कालिका धारचूला, रूमा आगरे (22) निवासी धारचूला और जीप चालक कमल बोरा (35) निवासी रई शामिल हैं।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। जिलाधिकारी सुशील कुमार, एसपी रोशन लाल शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश पंत समेत भारी संख्या में लोग देर शाम को जिला अस्पताल में जमा हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई गई है।

 

Related Articles

Back to top button