ज्ञान भंडार

पिरोनिया विस में उठाएंगे शिक्षक-अध्यापकों को प्रताड़ित करने का मामला

दतिया : मप्र राज्य कर्मचारी संघ प्रतिनिधि मंडल ने विधायक घनश्याम पिरोनिया से चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने विधायक से शिक्षक और अध्यापकों को प्रताड़ित करने का मामला विधानसभा में उठाने की मांग की। कर्मचारियों ने विधायक को बताया कि जिले में जिला शिक्षा अधिकारी आरएल उपाध्यक्ष द्वारा जिले में अध्यापक संवर्ग को शासन नियमों के विपरीत भेदभाव पूर्ण ढंग से कार्रवाई कर निलंबन दिया गया था। १० वर्षों से अधिक समय से डीईओ कार्यालय में पदस्थ कार्यालयीन बाबुओं को हटाकर पुनः बिना स्थानांतरण निरस्त के व्यवस्था स्वरूप वापस पदस्थ करने एवं कुछ बाबुओं को स्थानांतरण से मुक्त रखने के साथ बाबुओं को पुनः वापस उसी कार्यालय में बुलाने में भी तत्कालीन डीईओ ने भेदभाव किया। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश यादव, वीरेंद्र इंदौरिया, प्रीतम शर्मा, परमानन्द दांडे, वीरेंद्र सिंह, राजेन्द्र कुमार, कंचन यादव, सुरेश प्रजापति, राजकुमार शोभने मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button