उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी को भेजा ई-मेल, खुलकर कहा हां मेरे खाते में 99 करोड़ रुपए

meerut-1-580x395मेरठ की एक फैक्ट्री में काम करने वाली शीतल के खाते में 99 करोड़ रुपए आ गए हैं। जिससे उसके पूरे परिवार की नींद उड़ी हुई है। इसकी जानकारी बैंक को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब शीतल के पति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है।

फैक्ट्री में काम करने के एवज में शीतल को पांच हजार रुपये प्रति माह मिलता है। एक कंपनी में शीतल के पति जिलेदार सिंह यादव भी मामूली नौकरी करते हैं।

शीतल अपने खाते की राशि जानने 18 दिसंबर को आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर गई। खाते की स्लिप निकालीं तो उसमेम 99 करोड़, 99 लाख, 99 हजार, 394 रुपये दर्ज थे। जिसे देखकर उनके होश उड़ गए।

एसबीआई शारदा रोड में शीतल और उनके पति ने इसकी शिकायत दर्ज कराई लेकिन बैंक की तरफ से उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अब शीतल ने ई-मेल भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है।

शीतल ने साल 2015 में ब्रह्मपुरी स्थित सहायक केंद्र के माध्यम से एसबीआई की शारदा रोड शाखा में जनधन खाता खुलवाया था।

 

Related Articles

Back to top button