टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने की सेतुभारतम परियोजना की शुरुआत

phpThumb_generated_thumbnail (10)दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने शुक्रवार को सेतुभारतम परियोजना की शुरुआत की। यह परियोजना 2019 तक सभी राष्ट्रीय राजमार्गो को रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त बनाने के लिए बनाई गई है। परियोजना की शुरूआत करने के दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गड़करी भी मौजूद थे।

पीएम मोदी ने कहा कि समस्या को लेकर व्यापक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है। समस्या की जानकारी है और हम इसमें स्थाई बदलाव चाहते हैं। रेलवे सिर्फ वाहवाही से सफलतापूर्व नहीं चल सकती इसलिए सरकार ने रेलवे लाइनों को बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले नई ट्रेनों की घोषणा सिर्फ सांसदों को खुश करने के लिए की जाती थी।

इसी वजह से कई प्रोजेक्ट लटके पड़े हुए हैं। उन्होंने 2016-17 के आम बजट की तारीफ करते हुए कहा कि बजट में ग्रामीण सड़कों के लिए बजट में अत्यधिक संसाधनों की व्यवस्था की गई है। सरकार इस पर ध्यान दे रही है।

Related Articles

Back to top button