फीचर्डराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने महाबोधि मंदिर में की पूजा, लिया मेडिटेशन सेशन में हिस्सा

modi puja 1पटना। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार के बोधगया पहुंचे। उन्होंने यहां के महाबोधि मंदिर में पूजा की। मोदी यहां तीन दिवसीय इंटरनेशल बुद्धिष्ट कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने आए हैं। मोदी ने यहां बोधि वृक्ष के नीचे दीप भी जलाया और इसके बाद उन्होंने मेडिटेशन सेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ गृहराज्य मंत्री किरण रिजीजू भी मौजूद रहे। इस बार पीएम को रिसीव करने सीएम नीतीश कुमार नहीं गए।नक्सलियों के बंद के एलान के मद्देनजर पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पीएम के लिए बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। महाबोधि मंदिर के अलावा आसपास के घरों पर भी कमांडोज तैनात रहेंगे। सीआरपीएफ का ‘नेत्रा लाइव एरियल’ महाबोधि मंदिर के करीब जमीन और अासमान से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेगा।कॉन्कलेव में श्रीलंका की पूर्व राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा व वियतनाम, जापान, नेपाल और भूटान के सीनियर मंत्रियों के भी आने की खबर है। आयोजन विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन, इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कनफेडरेशन तथा टोक्यो फाउंडेशन द्वारा किया गया है।सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट संजीव कुमार की टीम पीएम की सिक्युरिटी के लिए यूएवी नेत्रा नामक दो ड्रोन एयर सर्विलांस पर रख रही है। ड्रोन मॉनिटर पर लगातार एक घंटे से अधिक के प्रोग्राम की तस्वीरें भेजेंगे। शुक्रवार को सीआरपीएफ ने ड्रोन उड़ाकर सफलतापूर्वक रिहर्सल की।>महाबोधि मंदिर और पवित्र बोधि वृक्ष को देखने पहुंचे। बोधगया वही जगह है, जहां पर भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप>महाबोधि मंदिर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में पीएम 47 देशों के बौद्ध डेलिगेट्स को >‘चेतिया करिका: ‘तीर्थयात्रा और सत्य की खोज’ विषय पर प्रदर्शनी की शुरुआत करेंगे।

Related Articles

Back to top button