फीचर्डराष्ट्रीय

पीएम मोदी राष्ट्र को ईश्वर का तोहफा: नायडू

nayaduनई दिल्ली : संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को ईश्वर का तोहफा हैं और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज राष्ट्र के लिए पूंजी हैं। यह कहते हुए उन्होंने कांग्रेस की सुषमा के इस्तीफे की मांग खारिज कर दी। नायडू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने संसद की कार्यवाही इसलिए रोकी है, क्योंकि मोदी सरकार की सफलता से वह वास्तव में बेचैन हो गई है और वह देश की प्रगति रोकना चाहती है। उन्होंने राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री क्रमश: वसुंधरा राजे और शिवराज चौहान की ललित मोदी और व्यापमं घोटाले के मुद्दे पर इस्तीफे की मांग खारिज करते हुए कहा कि दोनों ने काम के मामले में बेजोड़ प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि सुषमा पर कोई आरोप नहीं है फिर भी कांग्रेस वाले उनका इस्तीफा चाहते हैं। वेंकैया ने कहा कि सुषमा स्वराज सभी सवालों के जवाब देना चाहती हैं लेकिन कांग्रेस चर्चा करना ही नहीं चाहती है। सदन के कामकाज में व्यवधान पैदा कर रहे कांग्रेस के 25 सदस्यों को निलंबित करने के स्पीकर सुमित्रा महाजन के फैसले का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो ऐसे कदम कई बार उठाये गए जैसे कि 1989 में 63 सांसदों को निलंबित किया गया, 2013 में भी ऐसा हुआ।

Related Articles

Back to top button