उत्तर प्रदेश

पीजीआई क्षेत्र में किसान की गोली मारकर हत्या

लखनऊ। पीजीआई क्षेत्र में बदमाशों ने एक किसान की मंगलवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि रंजिश और वर्चस्व को लेकर वारदात की गई है। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है।  पीजीआई के चौधरीखेड़ा निवासी बजरंग यादव का 38 वर्षीय बेटा जयसिंह किसान था। जयसिंह परिवार के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम जयसिंह गांव के बाहर रेलवे लाइन की तरफ गया था। तभी वहां घात लगाए पहले से बैठे बदमाशों ने जयसिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान जयसिंह को कई गोली लग गई, जिससे वह खून से लथपथ होकर वहीं पर गिर पड़ा। वारदात के बाद बदमाश बाइक से असलहा लहराते हुए भाग निकले। गोलियांे की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे तो जयसिंह की मौत हो चुकी थी। परिजनों को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने गांव के ही लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि वारदात रंजिश और वर्चस्व को लेकर की गई है। पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। वहीं जयसिंह की हत्या के बाद वहां पर हगांमा मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन ग्रामीण और परिजन शांत हुए।

Related Articles

Back to top button