अजब-गजबफीचर्डराष्ट्रीयव्यापार

पीरामल इंटरप्राइजेज में 2 प्रतिशत की तेजी, आठ करोड़ बढ़ी मार्केट कैप


नई दिल्ली : मुकेश अंबानी से रिश्ता जुड़ने के साथ ही अजय पीरामल को करोड़ों का फायदा हो गया। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से तय हुई है। इस खबर से सोमवार को पीरामल इंटरप्राइजेज के स्टॉक में उछाल आया, जिससे मिनटों में पीरामल इंटरप्राइजेज की मार्केट कैप 800 करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ गई। अजय पीरामल की कुल नेटवर्थ 490 करोड़ डॉलर यानी 33 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है और वे भारत में 22वें और दुनिया में 404वें सबसे अमीर शख्स हैं। पीरामल इंटरप्राइजेज का कारोबार दुनिया के करीब 30 देशों के 100 से ज्यादा शहरों में है। अजय पीरामल की पत्नी स्वाति कंपनी की उप-चेयरमैन हैं जबकि उनकी बेटी नंदिनी और बेटा आनंद बोर्ड मेंबर्स में हैं। पीरामल इंटरप्राइजेज के ओनर अजय पीरामल की वैल्‍थ करीब 33 हजार करोड़ रुपए (490 करोड़ डॉलर) है। इस ग्रुप के मुखिया अजय पीरामल इस वक्‍त 62 साल के है और इनका ग्रुप फार्मा, हेल्‍थ केयर से लेकर वित्‍तीय क्षेत्र में सक्रिय है। हालांकि उन्‍होंने 1977 में कारोबार की शुरुआत टैक्‍सटाइल्‍स के फैमली बिजनेस से की थी, लेकिन बाद में यह ग्रुप फार्मा और अन्‍य कारोबार में आया। फार्मा कारोबार में इन्‍होंने 2010 में एक बड़ी डील के तहत अपना फार्मूलेशन का कारोबार एबोट लैब को 3.8 अरब डालर में बेच दिया था।

Related Articles

Back to top button