राष्ट्रीयव्यापार

पुराने नोट जमा करने का कल आखिरी दिन, मोदी के 50 दिन पूरे

pm-new-580x352नई दिल्ली। 500 और 1000 के पुराने नोट बैंक में जमा करने का कल आखिरी दिन है। इसी के साथ पीएम मोदी ने दिक्कतें दूर होने के लिए देश की जनता से जो 50 दिनों का समय मांगा था उसका भी वक्त कल खत्म हो जाएगा। लेकिन देश की जनता अभी भी कैश की दिक्कत से जूझ रही है। ऐसे में पीएम मोदी एक नई घोषणा का ऐलान कर सकते हैं। 

500 और 1000 के पुराने नोट बदलने का कल आखिरी दिन

8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट अमान्य कर दिए थे, उसके बदले में 2000 और 500 के नए नोट जारी किए हैं। पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद से देश में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो गई है, लोगों के बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे सामान्य करने के लिए पीएम मोदी ने देश की जनता से 50 दिन का समय मांगा था, जो कल पूरा हो जाएगा। हालांकि अब भी देश में कैश की किल्लत बरकरार है। बैंक और एटीएम के बाहर अभी भी लाइनें छोटी नहीं हुई हैं।

नोटबंदी के बाद से सरकार रोज कोई न कोई नया फैसला लेकर आ रही है। अब मोदी कैबिनेट ने 30 दिसंबर के बाद पुराने नोट रखने वालों पर नकेल कसने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी है।

  • कल यानि 30 नवंबर के बाद आप पुराने नोट कुछ शर्तों के साथ 31 मार्च तक सिर्फ रिजर्व बैंक में ही जमा कराए जा सकेंगे।
  • अब 500 और 1 हजार के पुराने नोट रखने और लेने-देने पर जुर्माना लगेगा।
  • 500 या 1 हजार के अधिकतम 10 नोट रखने की छूट होगी।
  • तय सीमा से ज्यादा रखने पर कम से कम 5 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान।
  • 30 दिसंबर 2016 के बाद पुराने नोट मिलने पर कार्रवाई होगी।
  • ये आपराधिक मामला माना जाएगा औऱ स्थानीय मजिस्ट्रेट के दायरे में आएगा।
  • ये अध्यादेश इसलिए लाया जा रहा है ताकि पुराने नोटों को चलन से बाहर करने को लेकर सरकार के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं कर सके।

Related Articles

Back to top button