अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

पुलिस ने खालिदा को दफ्तर में बंद किया

khalida ziaढाका : बांग्लादेश पुलिस ने राजधानी में सभी रैलियों पर रविवार को पाबंदी लगा दी और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के बहिष्कार के चलते विवादास्पद रहे चुनाव की प्रथम वर्षगांठ के दौरान हिंसा की आशंका के मद्देनजर विपक्षी नेता खालिदा जिया को उनके दफ्तर में ही बंद कर दिया। विपक्ष के बहिष्कार से विवादास्पद रहे चुनाव की प्रथम वर्षगांठ के पहले पुलिस ने बीएनपी की प्रमुख खालिदा जिया के कार्यालय की घेराबंदी कर दी, जिसके बाद वह कल रात से ही इमारत के अंदर बंद हैं। चुनाव को एक छलावा बताते हुए उसमें भागीदारी से इंकार करने वाली पूर्व प्रधानमंत्री जिया कल (शनिवार) रात से ही अपने गुलशन कार्यालय में बंद हैं। महिला पुलिस सहित और ज्यादा पुलिस बलों को इमारत के बाहर तैनात कर दिया गया।
जिया के विशेष सहायक शिमुल बिस्वास ने बताया कि पुलिस ने उन्हें (जिया) कार्यालय से निकलने से रोक रखा है, उन्हें उनकी इच्छा के खिलाफ (उनके कार्यालय में) रोक रखा गया है, लेकिन पुलिस प्रवक्ता मोनीरूल इस्लाम ने आरोप को खारिज करते हुए कहा, उन्हें किसी भी तरह से कैद नहीं रखा गया है, इसके बजाय उनकी सुरक्षा सख्त कर दी गई है़, यदि वह चाहती तो बीती रात घर जा सकती थी। पार्टी वर्षगांठ के मौके पर लोकतंत्र हत्या दिवस के तौर पर कल ढाका में एक बड़ी रैली आयोजित करने वाली है। इस बीच, पुलिस ने रविवार को राजधानी में सभी रैलियों को अगले आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया ताकि कानून व्यवस्था कायम रखी जा सके। दरअसल, सत्तारूढ़ अवामी लीग की भी चुनाव के वर्षगांठ के समय रैलियां आयोजित करने का कार्यक्रम है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button