दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को आज शुक्रवार सुबह करीब पौने छह बजे कड़ी सुरक्षा के बीच इंडोनेशिया के बाली से भारत लाया गया। राजन को विशेष विमान से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतारा गया। रॉ के जॉइंट डायरेक्टर पंकज सक्सेना और डीआईजी राहुल श्रीवास्तव छोटा राजन से आज शाम को मिलकर उससे पूछताछ करेंगे। सूत्रों के मुताबिक छोटा राजन ने पूछताछ में मुंबई पुलिस के कुछ अधिकारियों के नामों का खुलासा किया है, जिन पर उसने दाऊद इब्राहिम के लिए काम करने का आरोप लगाया है। इनमें से कई रिटायर भी हो चुके हैं। इसी वजह से छोटा राजन मुंबई नहीं जाना चाहता था। सीबीआई और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम उसे लेने के लिए इंडोनेशिया गई हुई थी। छोटा राजन को सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर विमान से उतरते ही उसने सबसे पहले धरती पर माथा टेका।छोटा राजन सीबीआई की हिरासत में है। इसे लेकर सुबह 10 बजे जांच एजेंसी आधिकारिक बयान जारी करेगी। फिलहाल उसे सीबीआई मुख्यालय में ही रखा गया है।राजन की मेडिकल जांच के लिए सीबीआई मुख्यालय में ही डॉक्टर बुलाए गए हैं। यही उसका मेडिकल चेक अप होगा। उसकी किडनी खराब है, इसलिए हर हफ्ते डायलिसिस होता है। उसे दिन में किसी भी वक्त डायलिसिस के लिए एम्स ले जाया जा सकता है। आपात स्थिति के लिए एम्स में कुछ कमरे भी तैयार रखे हए हैं। मेडिकल होने के बाद या तो छोटा राजन को कोर्ट में पेश किया जाएगा या फिर सुरक्षा कारणों के मद्देनजर मजिस्ट्रेट को ही सीबीआई मुख्यालय लाया जाएगा।