अजब-गजबअद्धयात्मफीचर्ड

पूजा में फूलो के प्रयोग से हो सकती है हर मनोकामना पूरी

फूल देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते है, इनकी मनमोहक खुसबू मन को शांति प्रदान करती है. पर फूल सिर्फ सुन्दर और खुसबू प्रदान करने वाले नहीं होते है बल्कि फूलो के प्रयोग से ईश्वर को भी प्रसन्न किया जा सकता है. फूलो में भरपूर मात्रा में चमत्कारी ऊर्जा मौजूद होती है जससे भगवान् भी अछूते नहीं रह पाते है और प्रसन्न होकर मनचाहा वरदान देते है. अगर आप भी अपनी किसी मनोकामना को पूरा करना चाहते है तो फूलो का सही प्रयोग करके अपनी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं.पूजा में फूलो के प्रयोग से हो सकती है हर मनोकामना पूरी1-पूजा में गेंदा, गुलाब, कमल और गुड़हल का इस्तेमाल अलग-अलग तरीको से होता है.

2-पूजा में कमल के फूल का प्रयोग सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है.

3-भगवान को अलग-अलग रंग के फूल चढ़ाकर अलग-अलग समस्याओं से मुक्ति पायी जा सकती है..

4-आप भगवान को जितने ज़्यादा फूल चढ़ायेगे उतनी जल्दी ही आपकी मनोकामना पूरी हो जाएगी.

5-भगवन को फूल अर्पित करने से हर तरह की बाधा और दुर्घटना से रक्षा होती है.

Related Articles

Back to top button