उत्तर प्रदेशलखनऊ

पूर्वांचल राज्य के लिए धरना प्रदर्शन 8 नवम्बर को

photoलखनऊ : पूर्वांचल राज्य बनाने के लिए पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी आगामी 8 नवम्बर को विशाल धरना प्रदर्शन के लिए कमर कस ली और नवनियुक्त पार्टी के युवा पदाधिकारियों में इस धरना प्रदर्शन को लेकर काफी जोश देखने को मिल रहा है । एक प्रेस वार्ता के दौरान नवनियुक्त प्रदेश महासचिव अजीत श्रीवास्तव ने कहा ,आज राजनीतिक पार्टियां सांप्रदायिक ताकतों के आधार पर खड़ी है, इनको पूर्वांचल के विकास से कोई लेना देना नहीं है, खास बात यह है कि परिवारवाद जो जातिवाद का जनक है, एक ही व्यक्ति सबकुछ हासिल कर रहा है और नए लोगों को अवसर नहीं मिल रहा है | उन्होंने सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि युवा सोच का मतलब गुंडई से लिया गया था | पार्टी में हाल ही में शामिल हुए राष्ट्रीय सचिव राजमणि यादव ने कहा ,इस पार्टी में नौजवान आएंगे चुनाव लड़ेंगे विधानसभा एवं लोकसभा में जाएंगे और तब परिवर्तन होगा। राजनीतिक परिवर्तन हो पूर्वांचल में इसके लिए इस पार्टी को बनाया गया है।

इस प्रेस वार्ता में पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गोरखपुर अजय मिश्रा ने भाजपा को जुमला वालों की पार्टी कहते हुए कहा “पूर्वांचल में 27 जिले हैं और इतना दुखद विषय है कि हर जिले में कोई उद्योग नहीं चल रहा है। सारे कल कारखाने बंद हैं, सिर्फ चुनाव में राजनैतिक पार्टिया वादा करके वादाखिलाफी कर जाती है। इसका उदाहरण गोरखपुर का खाद कारखाना है, जहां प्रधानमंत्री गए और कई वादे भी किए, लेकिन आज तक वह चालू नहीं हुआ” पार्टी प्रवक्ता मयंक बाजपेयी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा अगर पूर्वांचल में विकास चाहिए तो बंद उद्योग धंधों को चालू कराना होगा और पूर्वांचल राज्य बनाना ही होगा, यही समय है जाति और धर्म से ऊपर उठकर पूर्वांचल राज्य को सहयोग देने का |

Related Articles

Back to top button