फीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

पूर्वोत्तर के चार राज्यों की छह सीटों पर मतदान

mnगुहावाटी/नई दिल्ली। देश की 16वीं लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को पूर्वोत्तर के चार राज्यों की छह सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में आज अरुणाचल प्रदेश की 2 सीट, मेघालय की 2 सीट, मणिपुर की 1 सीट और नागालैंड की 1 सीट पर चुनाव हो रहे हैं। साथ ही अरूणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों में से 49 के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। देश में नौ चरणों में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिनमें से दो चरण आज सम्पन्न हो जाएंगे। मणिपुर में अभी कांग्रेस सत्ता में है और नगालैंड में नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) नीत नगालैंड लोकतांत्रिक गठबंधन (डीएएन) की सरकार है। लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लाइन लगाकर अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। इससे पहले असम और त्रिपुरा में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हुआ था, जहां लोगों ने भारी संख्या में मतदान में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि आज मिजोरम की एक लोकसभा सीट पर भी मतदान होना था, जिसे 11 तारीख के लिए बढ़ा दिया गया है। यानी आज कुल 6 सीटों के लिए ही वोट डाले जाएंगे। गौरतलब है कि मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट पर मतदान 11 अप्रैल के लिए टाल दिया गया है। यह कदम ब्रू मतदाताओं के त्रिपुरा के शिविरों में डाक मतपत्र के जरिये वोट डालने की पहल के खिलाफ आयोजित राज्यव्यापी बंद के मद्देनजर उठाया गया है। मणिपुर राज्य की दो संसदीय सीटों में से एक बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट के लिए बुधवार सुबह मतदान शुरू हुआ। इस संसदीय सीट से भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, नगा पीपुल्स फ्रंट, राकांपा, जद-यू और आम आदमी पार्टी के अलावा तीन निर्दलीय सहित कुल दस प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। आज जिन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, उसमें कांग्रेस के सांसद थांगसो बैले, गंगमुमेई कमेई भाजपा, सी झौंगेल राकांपा, किम गंगते टीएमसी, सोस लोरहो नगा पीपुल्स, एल गंगते जद-यू और एमके जोउ आप का नाम शामिल हैं। यहां कुल 9 लाख 11 हजार 699 मतदाता, 511 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिनमें चार लाख 63 हजार 68 महिला मतदाता शामिल हैं।

 

Related Articles

Back to top button