उत्तर प्रदेश

पूर्व मंत्री की बेटी की मौत पर बेटा और पत्नी भी पहुंचे हवालात

एजेन्सी/  himani-kashyap-1460020112उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बहुजन समाजपार्टी के राज्यसभा सदस्य नरेन्द्र कश्यप और उनके पुत्र सागर कश्यप को दहेज हत्या अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सागर को उसकी पत्नी हिमानी कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 

हिमानी कश्यप की गत 5 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मृत्यु हो गई थी। उस दिन इस घटना को आत्महत्या बताया गया था, लेकिन बुधवार को हिमानी के पिता हीरालाल कश्यप ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुये राज्यसभा सदस्य नरेन्द्र कश्यप, उनकी पत्नी, दो बेटों और दोनों बेटियों के खिलाफ दहेज हत्या अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। 

मामले की जांच कर रही पुलिस ने गुरुवार को राज्यसभा सांसद नरेन्द्र कश्यप और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। हिमानी को गोली लगने के बाद परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। हिमानी अपने परिवार के साथ कवि नगर इलाके के संजय नगर सेक्टर 23 में रहती थी। गौरतलब है कि पूर्व राज्यमंत्री हीरा लाल कश्यप ने अपनी बेटी हिमानी की हत्या का आरोप लगाया था। 

Related Articles

Back to top button