अजब-गजबफीचर्डव्यापार

पेमेंट बैंक देश के सभी डाकघरों में आज से शुरू 

नई दिल्ली (एजेंसी ) : आपका नजदीकी डाकघर अब पेमेंट बैंक बन गया है, अब आप दूसरे बैंकों की तरह इसमें पैसे डिपॉजिट कर सकते हैं। यह आपको दूसरे बैंकों के मुकाबले कई फ्री सर्विसेेेज भी देगा, सभी 1.55 लाख डाकघर पेमेंट बैंक बन जाएंगे। पोस्‍ट ऑफिस की सामान्‍य बचत जमा से 1.5 प्रतिशत ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा। दूसरे बैंकों के मुकाबले कई फ्री सर्विसेेेज भी देगा, इसका नाम इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक है।
गौरतलब है की बैंक एटीएम और अन्य इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओं के लिए पैसे चार्ज करते हैं, लेकिन पोस्टऑफिस पेमेंट बैंक के कस्टमर को एटीएम लेने के लिए अपने किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसी तरह मोबाइल अलर्ट के लिए भी बैंक कोई शुल्क नहीं लेगा।
अभी ज्यादातर बैंक 25 रुपए से लेकर 50 रुपए तक एसएमएस अलर्ट के लिए चार्ज लेते हैं। इसी तरह क्वार्टरली बैलेंस मेंटेन करने के लिए भी कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक में तीन तरह के सेविंग्‍स अकाउंट होंगे- रेगुलर सेविंग्‍स अकाउंट ‘सफल’, बेसिक सेविंग्‍स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBDA) ‘सुगम’ और BSBDA स्‍मॉल सेविंग्‍स अकाउंट ‘सरल’. इन सभी के लिए सालाना ब्‍याज दर 5.5 फीसदी रहेगी, जो पोस्‍ट ऑफिस सेविंग्‍स अकाउंट के ब्‍याज से 1.5 फीसदी ज्‍यादा है। पोस्‍ट ऑफिस अभी 4 फीसदी ब्‍याज की पेशकश कर रहा है। इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक ग्राहकों को डोरस्‍टेप बैंकिंग की सुविधा भी देगा, इसके तहत कस्‍टमर ऑन बोर्डिंग, कैश बेस्‍ड फाइनेंशियल ट्रान्‍जेक्‍शन (डिपॉजिट व विदड्रॉल), नॉन-कैश बेस्‍ड फाइनेंशियल ट्रान्‍जेक्‍शंस (रेमिटेंस), नॉन-कैश बेस्‍ड नॉन फाइनेंशियल ट्रान्‍जेक्‍शन (बैलेंस इन्‍क्‍वायरी, मिनी स्‍टेटमेंट) शामिल हैं, हालांकि इसके लिए कुछ चार्ज भी तय हैं। इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक में हर तरह के चार्ज की जानकारी आपको https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/IPPBScheduleofCharges.pdf पर मिल जाएगी।
इस बैंक की परिकल्पना रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने की थी, माना जा रहा है कि इससे बैंकिंग सेक्टर में विविधता आएगी और अब तक बैंकिंग व्यवस्था से दूर रही जनता भी जुड़ेगी। कोई भी उपभोक्ता अपने पहचान पत्र के जरिए इससे जुड़ सकता है, इसके जरिए बैंक ख़ाता खुलवाने के झंझटों से आप बच सकते हैं और कैशलेस इकॉनमी की ओर बढ़ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button