अन्तर्राष्ट्रीय

पेशावर हमला: 16 आतंकियों ने बनाई योजना

peshwa_Bइस्लामाबाद। पेशावर के स्कूल पर हमले की योजना मुल्ला फज्लुल्लाह समेत तालिबान के शीर्ष 16 आतंकियों ने दिसंबर की शुरुआत में अफगानिस्तान में हुई एक बैठक के दौरान बनाई थी। यह जानकारी पाकिस्तान के अधिकारियों ने गुरुवार को दी। पाकिस्तान के इतिहास में हुए अब तक के सबसे भयावह आतंकी हमले में मंगलवार को 132 छात्रों समेत कुल 148 लोग मारे गए थे। पाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती में जांच में पता चला है कि तालिबान प्रमुख मुल्ला फज्लुल्लाह, उसके सहायक शेख खालिद हक्कानी और तालिबान कमांडर सईद, हाफिज दौलत और कारी सैफुल्लाह समेत कई अन्य लोग इस योजना का हिस्सा थे। उन्होंने बताया कि खबर जिले में सक्रिय लश्कर-ए-इस्लाम का प्रमुख मंगल बाग भी इस साजिश का हिस्सा था। अधिकारी ने कहा कि सात आतंकियों को पेशावर के पास खबर के बारा इलाके में प्रशिक्षण दिया गया था। उन्होंने बताया कि आतंकियों के आका अफगानिस्तान में थे और हमले के दौरान आतंकियों के साथ संपर्क में बने हुए थे।
पेशावर के स्कूल में हुए हमले के दौरान प्रयोग में लाए गए वाहन के मालिक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस महानिरीक्षक ताहिर आलम खान ने बताया कि वाहन मालिक से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने आतंकवादियों द्वारा वाहन का उपयोग किए जाने के बात से इंकार करते हुए दावा किया कि यह वाहन उसके एक रिश्तेदार ने उनसे लिया था। आरोपी के दावे की पुष्टि की जा रही है।
peshwa_Aपाकिस्तान को मिला काबुल का साथ
पाकिस्तान सेना ने गुरुवार को कहा है कि उसे अफगानिस्तान और आईएसएएफ नेतृत्व की आेर से यह आश्वासन मिला है कि वे उन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जो सीमावर्ती इलाकों में छिपे हैं और कथित तौर पर पेशावर स्कूल हत्याकांड में शामिल रहे हैं। सेना ने एक बयान में कहा, अफगान राष्ट्रपति ने जनरल राहिल शरीफ को आश्वासन दिया कि अफगानिस्तान की धरती से पाकिस्तान के खिलाफ आतंकी गतिविधियों का संचालन नहीं करने दिया जाएगा। यदि इस संबंध में कोई संकेत मिलता भी है तो उसे तत्काल समाप्त कर दिया जाएगा। बयान में कहा गया कि आईएसएएफ कमांडर ने भी आतंकियों को समाप्त करने में सहयोग का संकल्प लिया। एजेंसी

Related Articles

Back to top button