अजब-गजबमनोरंजन

पॉपुलर टीवी सीरीयल ‘श्रीकृष्णा’ से बनाई अपनी पहचान

swapnil-joshi7_1472100454नई दिल्ली :आज पूरा देश जन्मअष्टमी के जश्न में डूबा हुआ है। लेकिन जन्मअष्टमी की बात हो और कृष्ण का नाम न हो तो जन्मअष्टमी अधूरी है। लेकिन हम बात कर रहे हैं टीवी के कृष्ण की। जी हां,टीवी के पर्दे पर कृष्ण का रोल निभा चुके स्वप्निल जोशी वास्तविक जीवन में बेहद अलग हैं। उन्होंने पॉपुलर टीवी सीरीयल ‘श्रीकृष्णा’ से अपनी पहचान बनाई। इस शो में उन्हें इतना पसंद किया गया कि लोग वास्तव में भी उनकी पूजा करने लगे।

वाक्या एक इवेंट का है जहां उन्हें स्टेज पर चढ़ने में दो घंटे का समय लग गया था। स्वप्निल स्टेज की ओर बढ़े, भीड़ ने उन्हें घेर लिया और लोग उनके पैर छू-छूकर पूजा करने लगे। यही कारण है कि स्टेज पर पहुंचते-पहुंचते उन्हें दो घंटे से ज्यादा समय लग गया।

 

स्वप्निल ने 2005 में डेंटिस्ट अपर्णा जोशी से शादी की। यह उनकी लव मैरिज थी, लेकिन रिश्ता चार साल ही चल सका और साल 2009 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने 2011 में लीना आराध्ये से शादी की। दिलचस्प बात यह है कि उनकी दूसरी पत्नी भी पेशे में डेंटिस्ट ही हैं।

पॉपुलर टीवी सीरियल्स
लव कुश (1986), ‘कृष्णा’ (1993), ‘अमानत’ (1997-2002), ‘कहता है दिल’ (2000-03), ‘देश में निकला होगा चांद’ (2001-05), ‘हरे कांच की चूड़ियां’ (2005), ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ , ‘पापड़ पोल’ (2010), ‘गोलमाल है भाई सब गोलमाल है’ (2012)

Related Articles

Back to top button