उत्तराखंडराज्य

पौड़ी के राहिल गणतंत्र दिवस परेड में बिहार रेजीमेंट का करेंगे प्रतिनिधित्व

जनपद के बुआखाल से सटे सैंणीखाल का राहिल रावत गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड में बिहार रेजीमेंट का प्रतिनिधित्व करेंगे।

पौड़ी: जनपद के बुआखाल से सटे सैंणीखाल का राहिल रावत गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड में बिहार रेजीमेंट का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह रेजीमेंट में वे कैप्टन के पद पर तैनात हैं। बचपन से ही देश सेवा का जज्बा पाले राहिल को सेना में बेहतर कार्य के लिए दो बार चीफ आफ द आर्मी कमांडेशन का अवार्ड भी मिल चुका है। राहिल ने गणतंत्र दिवस परेड़ में प्रतिभाग करने की जानकारी अपने माता-पिता को दी। इस पर घरवालों का खुशी का ठिकाना न रहा। यह भी पढ़ें: भारतीय सैन्य अकादमी के लिए ऐतिहासिक अनुभूति सैंणीखाल निवासी वीरेंद्र रावत के बेटे राहिल रावत एक सामान्य परिवार से हैं। पिता घर में ही रहते हैं तो मा निर्मला रावत शिक्षिका हैं। प्राथमिक शिक्षा पौड़ी में लेने के बाद राहिल ने देहरादून से उच्च शिक्षा प्राप्त की। यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के सामने रखा भविष्य की सुरक्षा का खाका बचपन से ही होनहार राहिल 2010-11 में कमीशन से सेना में बतौर लेफ्टिनेंट भर्ती हुए। पिता वीरेंद्र रावत बताते है कि राहिल ने पढ़ाई के दौरान देहरादून में एनसीसी भी ज्वाइन की। बताते हैं कि उसकी पहली तैनाती फिरोजपुर तथा दूसरी पोस्टिंग जेएंडके में हुई। इन दिनों वह बिहार रेंजीमेंट में बतौर कैंप्टन सेवारत हैं। 

Related Articles

Back to top button