उत्तर प्रदेश

प्यास से मर रहे यूपी के किसान, अखिलेश के अधिकारी ऑफिस में छलका रहे जाम

एजेन्सी/ anil-mishra-560x420जहां एक ओर बुंदेलखंड में सूखे से परेशां भूखे-प्यासे मर रहे हैं वहीं, अफसर अपने दफ्तर में जाम छलका रहे हैं. ऊपर से तुर्रा यह कि काम का प्रेशर है सो थकान मिटा रहे हैं. एक बात तो साफ़ है प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चाहे अपने अधिकारियों को कितना भी नसीहत देते रहे पर वे बेलगाम हो चुके हैं.

इसकी एक बानगी देखने को मिली चित्रकूट धाम बांदा मंडल के भूगर्भ जल विभाग के ऑफिस में, जहां अधिसाशी अभियंता अनिल मिश्रा ऑफिस को मयखाना बना आराम से अपने केबिन में जाम छलका रहे थे।

जब उनसे पूछा गया तो नशे में टल्ली साहब का कहना था कि काम ज्यादा था इस वजह से ऑफिस में बैठकर रिलैक्स कर रहे हैं. पूछे जाने पर कि क्या ऑफिस थकान मिटने की जगह तो वे नशे के हालत में बिल बनवाकर उसे टल्ली हालत में वेरीफाई कर सरकार को भेजने की बात करते दिखे.

अब सवाल यह उठता है कि ऐसे अधिकारी जो मंडल स्तर के हैं. इस तरह से अपने काम को अंजाम देंगे तो जनता कहां जायेगी और भूख और प्यास से जूझ रही बुंदेलखंड की जनता को किस तरह से राहत मिलेगी.

Related Articles

Back to top button