उत्तर प्रदेशब्रेकिंगमुरादाबादराज्य

पांच महीने में सरसों और रिफाइंड के दाम हो गए दोगुने

मुरादाबाद : जिले में पांच महीने में सरसों के तेल के टीन एक हजार रुपये दाम बढ़े और उतरे मात्र 200 रुपये। इससे प्रति किग्रा 13 रुपये कम हुए हैं। यही हाल रिफाइंड का है। पांच महीने में रिफाइंड 2450 रुपये प्रति कनस्तर तक पहुंच गया और इस पर अब आकर 200 रुपये कनस्तर उतरे हैंं। इससे प्रतिकिग्रा 15 रुपये थोक में गिरे हैं। फुटकर की बात करें तो पांच महीने पहले सरसों का ब्रांडेड तेल 95 रुपये किग्रा था। ब्रांडेड रिफाइंड भी 90 रुपये किग्रा था। लेकिन, पांच महीने में 180 रुपये किग्रा तक पहुंचा तब जाकर 15 रुपये नीचे आए हैं। लेकिन, सरसों के तेल व रिफाइंड पर 13 से 15 रुपये की गिरावट राहत नहीं दे रही है।

पांच महीने में सरसों व रिफाइंड के दामों पर महंगाई दोगुनी हो गई। दालों पर भी पांच रुपये की गिरावट आई है। छह महीने पहले सभी दाल 80 से 85 रुपये प्रति किग्रा मिल रही थीं। लेकिन, अब 100 से 120 रुपये तक दालें पहुंच गई हैं। दालों पर पांच रुपये की राहत से आम जनता का भला नहीं होने वाला है। महंगाई ने परिवारों की सेविंग कर दी है। वेतन भोगी, मजदूर से लेकर मध्यम कारोबारी परेशान हैं।

Related Articles

Back to top button