लखनऊस्पोर्ट्स

प्रथम शिवानी स्टेट फिडे रेटेड ओपन चेस: वाराणसी के दिलीप त्रिपाठी ओपन वर्ग के चैंपियन

लखनऊ। दसवीं वरीय वाराणसी के दिलीप त्रिपाठी ने प्रथम शिवानी स्टेट फिडे रेटेड ओपन चेस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के साथ सबको पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक 6 अंक के साथ ओपन वर्ग का खिताब जीत लिया। यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन व शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित कुल 50 हजार रूपए की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में छठें राउंड के बाद दिलीप सर्वाधिक 6 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। 12वीं वरीय कानपुर के विकास निषाद व शीर्ष वरीय लखनऊ के पवन बाथम के समान 5.5 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर में भी बराबरी करने के बाद फैसला टॉस से हुआ जिसमें विकास निषाद को दूसरा व पवन बाथम को तीसरा स्थान मिला।
चौथी वरीय कानपुर के ऋषभ निषाद, मैनपुरी के 26वीं वरीय संकल्प अरोड़ा, आगरा के 15वीं वरीय राजेंद्र गुप्ता के समान 5.5 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते ऋषभ चौथे, संकल्प पांचवें व राजेंद्र अरोड़ा छठें स्थान पर रहे। लखनऊ के 23वीं वरीय मेधांश सक्सेना, लखनऊ के 20वीं वरीय कुलदीप शंकर, वाराणसी के 14वीं वरीय स्वप्निल राज, गोरखपुर के दूसरी वरीय कमलेश कुमार, कानपुर के तीसरी वरीय आलोक कुमार गुप्ता, गोरखपुर के 13वीं वरीय शशि प्रकाश, वाराणसी के 19वीं वरीय नारायण यादव, गोरखपुर के 22वीं वरीय एफएच सिद्दीकी व कानपुर के आठवीं वरीय प्रशांत कटियार के समान पांच-पांच अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमशः सातवें से पंद्रहवें स्थान तक रहे।
महिला श्रेणी में आगरा की वानिका अग्रवाल, वाराणसी की वैष्णवी प्रकाश व आगरा की वैष्णवी यादव के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते वानिका पहले, वैष्णवी प्रकाश दूसरे व वैष्णवी यादव तीसरे स्थान पर रही। अंडर-15 आयु वर्ग में आगरा के आदित्य प्रताप सिंह व लखनऊ के तनिष्क गुप्ता के समान साढ़े चार-साढ़े चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते आदित्य पहले व तनिष्क दूसरे स्थान पर रहे। लखनऊ के अनुभव सिंह चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-11 आयु वर्ग में वाराणसी के अक्षत चौरसिया साढ़े चार अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। वाराणसी के संकल्प त्रिपाठी व कानपुर के सुव्रत यादव के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते संकल्प दूसरे व सुव्रत यादव तीसरे स्थान पर रहे। बेस्ट अनरेटेड श्रेणी का पुरस्कार मेरठ के आकाश चौधरी को सर्वाधिक साढ़े चार अंक के साथ मिला।

Related Articles

Back to top button