फीचर्डराष्ट्रीय

प्रदूषण का कहर : दिल्ली में सांस लेना जहर

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
polusionनई दिल्‍ली: सुप्रीम कोर्ट में पॉल्‍यूशन से जुड़े एक मामले पर जज और वकील ने अपनी आपबीती सुनाई है। सुनवाई के दौरान सीनियर वकील हरीश साल्‍वे ने चीफ जस्टिस एचएल दत्तू से कहा कि उनकी पत्‍नी और बेटी दमे की मरीज हैं और खुद उन्‍हें भी दो दिन पहले स्‍टेरॉयड्स लेना पड़ा। वहीं, चीफ जस्टिस एच.एल. दत्‍तू ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि दिल्ली में सांस लेना जहर हो गया है। छोटे-छोटे बच्चे, यहां तक कि मेरा पोता भी मास्क पहनता है। जब वो मास्क लगाता है तो कार्टून कैरेक्टर निंजा जैसा दिखता है। हम चाहते हैं मसले को न्यूज पेपर्स पहले पन्ने पर छापें। आमतौर पर न्यूज पेपर्स को ऐसा नहीं कहते, लेकिन लोगों को शिक्षित करना जरूरी है, इसलिए छापें।
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और वरिष्ठ वकील के बीच यह बातचीत दिल्‍ली में एंट्री करने वाले कमर्शियल व्‍हीकल्‍स से टोल टैक्‍स के साथ ही ‘पॉल्‍यूशन कम्‍पेंसेटरी चार्ज’ वसूले जाने की मांग वाली अर्जी पर सुनवाई के दौरान हुई। इस मामले में बेंच ने केंद्र और दिल्‍ली सरकार से 13 तारीखतक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।

Related Articles

Back to top button