ज्ञान भंडार

प्रदेश में 8.45 लाख मीट्रिक टन हुई धान की आवक

peddyरायपुर. छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य नीति के तहत धान खरीदी अभियान जारी है. उपार्जन केन्द्रों में एक दिसम्बर तक आठ लाख 45 हजार 262 मीट्रिक टन धान की आवक दर्ज की जा चुकी है.

खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 में पिछले महीने की 16 तारीख से धान उपार्जन किया जा रहा है. यह खरीदी 31 जनवरी 2016 तक चलेगा. इस साल कॉमन (मोटा) धान का समर्थन मूल्य 1410 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए (पतला) धान का समर्थन मूल्य 1450 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है. धान उपार्जन के लिए राज्य में एक हजार 287 सहकारी समितियों के अंतर्गत एक हजार 976 केन्द्र बनाए गए हैं.

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) के अधिकारियों ने बताया कि एक दिसम्बर तक महासमुंद जिले में सर्वाधिक एक लाख 25 हजार 690 मीट्रिक टन धान की आवक दर्ज की गई है.

रायपुर जिले में एक लाख एक हजार 301 मीट्रिक टनए बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 89 हजार 300 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 78 हजार 673 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 74 हजार 421 मीट्रिक टन और दुर्ग जिले में 56 हजार 178 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है.

इसी कड़ी में बालोद जिले में 55 हजार 808 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 53 हजार 626 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 38 हजार 527 मीट्रिक टन, रायगढ़ जिले में 34 हजार 088 मीट्रिक टन, जांजगीर-चाम्पा जिले में 31 हजार 317 मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में 31 हजार 251 मीट्रिक टन, कबीरधाम जिले में 24 हजार 392 मीट्रिक टन, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले में 18 हजार 324 मीट्रिक टन और मुंगेली जिले में 12 हजार 680 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है.

सरगुजा जिले में पांच हजार 110 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में चार हजार 074 मीट्रिक टन, सूरजपुर जिले में दो हजार 869 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में दो हजार 677 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में दो हजार 322 मीट्रिक टन, बस्तर जिले में एक हजार 422 मीट्रिक टन, कोरिया जिले 638 मीट्रिक टन, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 404 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 121 मीट्रिक टन, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले में 39 मीट्रिक टन और बीजापुर जिले में 12 मीट्रिक टन धान की आवक दर्ज की गई है.

Related Articles

Back to top button