उत्तर प्रदेशलखनऊ

दो प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे के मद्दे नजर तैयारियां जोर शोर से शुरू

2015_12image_11_57_0290036481-llदस्तक टाइम्स/एजेंसी
वाराणसी : पीएम नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे के मद्दे नजर तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है। शहर साफ़ सुथरा और सुन्दर दिखे इसके लिए 10 दिन पहले से ही तैयारियां जोरो पर हैं। रात दिन वाराणसी नगर निगम शहर को चमकाने में लगा हुआ है। वाराणसी के सबसे व्यस्ततम गोदौलिया चौराहे को साफ सुथरा करने में सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है क्योकि इसी रास्ते से होकर दोनों पी एम गंगा आरती देखने के लिए जाएंगे ।इसलिए ख़ास तौर पर गोदौलिया चौराहे पर जितने भी सुंदरीकरण के कार्य हो सकते है वो किए जा रहे हैं। आवारा पशुओ को नगर निगम पकड़ रही है। गाय और सांड को बर्बरतापूर्वक पकड़ कर रात में शहर से बाहर किया जा रहा है ताकि पब्लिक किसी तरह का विरोध न कर सके क्योंकि गाय और सांड के साथ धार्मिक भावनाएं जुडी हुई है और इसके लिए बाकायदा पुलिस फ़ोर्स की तैनाती की गई हैै। आपको बता दें कि ऐसी तैयारियां तब भी देखी गई थीं जब पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहते हुए गंगा आरती देखने आए थे और उसके बाद गंगा को राष्ट्रीय नदी का दर्जा दिया गया पर इस बार तैयारियां और भी ख़ास की जा रही है क्योंकि इस बार दो दो प्रधानमंत्री गंगा आरती को देखने के लिए आ रहे है।

Related Articles

Back to top button