अद्धयात्म

प्रमोशन चाहिए तो मंगलवार के दिन ये उपाय जरूर करें

हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए करें ये एक उपाय, सारी बाधाएं होंगी दूर

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना गया है। मंगलवार का नामकरण ‘मंगल’ से हुआ है जिसका अर्थ है कुशल। हनुमानजी की पूजा करने से सदैव आपकी कुशलता बनी रहती है। आपकी सभी मनोकामना पूरी होती हैं और रास्ते में आ रहीं सभी रूकावटें दूर होती हैं। मंगलवार को आप इन उपायों से हनुमानजी को प्रसन्‍न कर सकते हैं और इससे नौकरी में प्रमोशन, व्यवसाय का अच्छा चलना और बच्चों के भविष्य में आ रही रूकावटें दूर होंगी…प्रमोशन चाहिए तो मंगलवार के दिन ये उपाय जरूर करें
11 माला अवश्य जाप करें

मंगलवार सुबह स्नान करने के बाद पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाएं। इसके बाद हनुमान मंदिर में पूर्व दिशा की ओर मुख करके तुलसी की माला से राम नाम का जप करें। कम से कम 11 माला जप अवश्य करें। इससे भगवान आपके व्यवसाय में तेजी लाएंगे और आपकी मनोकामना पूरी करेंगे।
चोला जरूर चढ़ाएं

आप मंगलवार को हनुमानजी को चोला जरूर चढ़ाएं। इसके साथ ही हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करना चाहिए। चोला चढ़ाने के बाद हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का एक दीपक जलाएं और गरीब को खाना खिलाएं। ऐसा करने आपकी बिजनस में तरक्की होगी।
प्रमोशन चाहिए तो करें ये उपाय

नौकरी में प्रमोशन चाहिए तो मंगलवार के दिन हनुमानजी को शुद्ध देसी घी से बना प्रसाद अर्पित करें। घर पर प्रसाद बनाकर अर्पित करें तो उचित है। अगर यह संभव नहीं हो पाया है तो गुड़ और से चने से ही बजरंगबली का भोग लगाएं। ऐसा करने से आपकी प्रमोशन की चाहत भी पूरी हो जाएगी।
इस मंत्र का करें जाप

यदि आप पर कोई संकट है तो मंगलवार के दिन इस हनुमान मंत्र का विधि-विधान से जाप करें-
ऊं नमो हनुमते रूद्रावताराय
सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग
हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा
रोज करें हनुमान चालिसा का पाठ

संभव हो सके तो रोज हनुमान चालिसा का पाठ करें, अगर नहीं तो कम से कम मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालिसा का पाठ जरूर करें। ऐसा करने से आपके आस-पास नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं होगा।
शनिदोष से पीड़ित हैं तो ये करें

अगर आप शनि दोष से पीड़ित हैं तो मंगलवार के दिन काली उड़द व कोयले की एक पोटली में एक रुपया का सिक्का डालकर अपने ऊपर से सात बार वार लें। ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलेगी। आप पर शनि का प्रभाव कम पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button