राष्ट्रीय

प्रवर्तन निदेशालय के छापे से जुड़ी खबरों को रॉबर्ट वाड्रा ने किया खारिज

2015_11image_17_17_133585838vadra-llनई दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली की एक कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय के छापे से जुड़ी खबरों को आज ‘झूठे आरोप’ कहकर खारिज कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘यहां उन्होंने फिर वहीं किया। जब भी वे असुरक्षित हो जाते हैं, मुझ पर कुछ झूठे आरोप मढ़ते हैं।देश अब और उनकी चालों से गुमराह नहीं होगा।’’ एक दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बीकानेर में जमीन कजाने के आरोपों से संबंधित धन शोधन के एक मामले में एक कंपनी के परिसरों में तलाशी ली थी। ईडी की जांच में सामने आया था कि यह फर्म उन कंपनियों से जमीन खरीदने में शामिल थी जिन्होंने शुरू में राजस्थान के सीमावर्ती शहर बीकानेर में जमीन खरीदी थीं।  सूत्रों ने कहा था, ‘‘संदेह है कि इस फर्म ने डमी या आवरण कंपनी के तौर पर काम किया। कुछ दस्तावेज और कंप्यूटर उपकरण जत कर लिए गए हैं। तलाशी अभियान के दायरे में आए परिसर एक चार्टर्ड एकाउंटेंसी कंपनी से जुड़े हैं।’’

Related Articles

Back to top button