व्यापार

प्राकृतिक गैस की नई कीमत 7-8 डॉलर प्रति यूनिट

gas7ग्रेटर नोएडा। नई घरेलू प्राकृतिक गैस मूल्य निर्धारण प्रणाली के तहत गैस मूल्य प्रति दस लाख मीट्रिक ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) 7-8 डॉलर रहने का अनुमान है। नई प्रणाली अप्रैल 2०14 से लागू होगी। यह जानकारी पेट्रोलियम सचिव विवेक राय ने दी। राय ने मंत्रालय के सहयोग से और ओएनजीसी द्वारा आयोजित पेट्रोटेक 2०14 सम्मेलन में कहा ‘‘नई कीमत जनवरी से दिसंबर 2०13 के बीच के अंतर्राष्ट्रीय मूल्यों का औसत होगा। हम 15 मार्च तक एक नि>ित मूल्य निर्धारित कर लेंगे। यह 7-8 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू हो सकता है।’’सरकार ने गैस मूल्य निर्धारण पर रंगराजन समिति की सिफारिशों के आधार पर देश में उत्पादित सभी प्राकृतिक गैस के लिए नई मूल्य निर्धारण नीति शुक्रवार को अधिसूचित कर दी। अप्रैल से प्राकृतिक गैस की कीमत देश में आयातित तरल गैस की कीमत और अंतर्राष्ट्रीय कीमत के औसत पर निर्धारित होगी। यह प्रणाली 31 मार्च 2०19 तक कायम रहेगी।

Related Articles

Back to top button