स्पोर्ट्स

प्रो कबड्डी लीग: घरेलू चरण में दमखम दिखाने को तैयार यूपी के योद्धा

ग्रेटर नोयडा: अपने स्टार डिफेंडर जीवा कुमार के फिट हो जाने से उत्साहित यूपी योद्धा प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र के अपने घरेलू चरण में अपना दमखम दिखने के लिए तैयार हैं। यूपी की टीम जोन बी में सात मैचों में तीन में जीत दर्ज कर चुकी है जबकि उसने तीन मैच हारे हैं। उसका एक मैच टाई रहा है। यूपी 21 अंकों के साथ जोन तालिका में तीसरे स्थान पर है। यूपी को अपने पांच घरेलू मैच 2 से 8 नवम्बर तक शहीद विजय सिंह पथिक स्पोटर्््स काम्प्लेक्स ग्रेटर नोएडा में खेलने हैं। अपने घरेलू मुकाबलों की पूर्वसंध्या पर टीम के कप्तान रिशांक देवाडिगा, मुख्य कोच जसवीर सिंह और टीम प्रमुख कर्नल विनोद बिष्ट ने विश्वास व्यक्त किया कि अपने पांच घरेलू मैचों में टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और सभी में जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।

कर्नल बिष्ट ने बताया कि डिफेंडर जीवा अपनी ग्रोइन चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और इन मैचों में खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, जीवा पहले मैच में खेलने के बाद टीम के अगले छह मैचों में नहीं खेल पाए लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं और इन मैचों में उतरेंगे। हमारे रेडर्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन जीवा की अनुपस्थिति में युवा खिलाड़ियों को डिफेंस संभालने में थोड़ी परेशानी हो रही थी। जीवा के मैदान में उतरने से हमारे डिफेंस में मजबूती आएगी और हमारा प्रदर्शन निखरेगा। कप्तान और प्रमुख रेडर रिशांक पिछले मैच में नहीं खेले थे लेकिन अब वह फिट हैं और मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। रिशांक ने कहा, मेरे टखने में थोड़ी चोट थी इसलिए मैंने विश्राम करना बेहतर समझा। लेकिन मैं अब पूरी तरह ठीक हूं। हमारी टीम का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है।

हर टीम के लिए घरेलू चरण महत्वपूर्ण होता है जिससे बेहतर प्रदर्शन से प्लेआॅफ में जाने का रास्ता खुलता है। हम सभी मैचों में जीतने की कोशिश करेंगे। कोच जसवीर ने भी टीम के अब तक के प्रदर्शन पर संतोष जताया और कहा कि नए लड़के हैं, अच्छा कर रहे हैं और उम्मीद है कि घरेलू चरण में भी इस सिलसिले को कायम रखेंगे। टीम को घरेलू चरण में दो नवम्बर को तमिल तलाईवास, तीन नवम्बर को बेंगलुरु बुल्स, चार नवम्बर को बंगाल वारियर्स, छह नवम्बर को तेलुगू टाइटंस और आठ नवम्बर को बेंगलुरु से भिड़ना है।

Related Articles

Back to top button