अपराध

फसल का मुआवजा लेने के लिए धरने पर बैठे किसान ने निगला जहर, मौत

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_9image_15_15_193614242gd-llभटिंडाः पिछले कई दिनों से सफेद मक्खी के कारण खराब हुई कपास की फसल का मुआवजा लेने के लिए धरने पर बैठे किसानों में से एक किसान ने दुखी होकर गत रात ज़हरीली चीज निगल गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।जानकारी देते किसान यूनियन एकता उग्राहा के नेता सुखमंदर सिंह ने बताया कि मृतक कुलदीप सिंह पुत्र ठाना सिंह निवासी गांव चुघ्घा कलां किसानों की तरफ से लगाए धरने में पिछले 7 दिनों से शामिल हो रहा था। कुलदीप अपनी कपास की फ़सल पूरी तरह खराब होने के कारण बहुत ज़्यादा परेशान था। गत रात जब धरने में शामिल दूसरे किसानों ने उसकी ख़राब सेहत देखी तो उसे सिविल अस्पताल भठिंडा में ले गए, जहां डाक्टरों ने बताया कि कुलदीप ने कोई ज़हरीली चीज़ खा ली है। कुलदीप की गंभीर हालत देखते हुए उसे फरीदकोट रैफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पुरी नहीं किया जाता, उस समय तक कुलदीप का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button