उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिराज्यलखनऊ

फाइलों में रोड़े न अटकाएं अधिकारी : अखिलेश

weलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों (आईएएस) को राज्य सरकार की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी फाइलों को समयबद्ध निपटाया जाए। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) एसोसिएशन (उप्र) द्वारा आयोजित आईएएस वीक के दूसरे दिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा के तिलक हाल में आईएएस अधिकारियों को संबोधित करते हुए ये बातें कही। अखिलेश ने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों में तैनात आईएएस अधिकारी फाइलों पर अड़ंगेबाजी न करें और फाइलों को समयबद्घ तरीके से निपटाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी राज्य सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों को तरजीह दें ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके। अखिलेश ने कहा कि अधिकारी ‘जनता दर्शन’ में आने वाले पीड़ितों की शिकायतों को निपटाने में विशेष ध्यान दें। कानून व्यवस्था को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए औद्योगिक माहौल की जरूरत है और अधिकारी इसमें सरकार की मदद करें। इसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश ने दोपहर बाद अपने सरकारी आवास पर सभी आईएएस अधिकारियों और उनके परिजनों को दावत दी। 13 फरवरी को शुरू हुआ ‘आईएएस वीक’ 16 फरवरी तक चलेगा।

Related Articles

Back to top button