राज्य

फायरिंग रेंज में मोर्टार फटने से BSF के 9 जवान घायल, 2 की हालत हुई गंभीर

जोधपुर. पाकिस्तान बॉर्डर के पास किशनगढ़ में बीएसएफ की फायरिंग रेंज में मंगलवार सुबह मोर्टार का गोला फटने से नौ जवान घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए जैसलमेर में एयर फोर्स के अस्पताल लाया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर है।
फायरिंग रेंज में मोर्टार फटने से BSF के 9 जवान घायल, 2 की हालत हुई गंभीर
प्रैक्टिस रहे थे जवान…
– सूत्रों के मुताबिक, फायरिंग रेंज ये जवान मोर्टार से गोले दागने की प्रैक्टिस कर रहे थे। टीम ने दागने के लिए एक गोला मोर्टार में डाला, लेकिन वो टारगेट पर जाने की बजाय वहीं फट गया।

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सीएम योगी ने दी पीएम मोदी को ऐसी बड़ी चोट, देश में मची खलबली…

– 51 MM के इस मोर्टार में हुए ब्लास्ट से पास में खड़े जवान घायल हो गए।
– सभी घायलों को इलाज के लिए फायरिंग रेंज से करीब 80 किलोमीटर दूर रामगढ़ लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जैसलमेर भेजा गया।

– जैैसलमेर में इंडियन एयर फोर्स के अस्पताल में इन घायलों का इलाज किया जा रहा है। पहले घायलों को एयरलिफ्ट कर जोधपुर लाने की योजना थी।
 
मार्च में भी फटा था मोर्टार
– बता दें कि मार्च में भी इस फायरिंग रेंज में मोर्टार फटा था। उस वक्त चार घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर जोधपुर लाया गया था।

Related Articles

Back to top button