टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

फारूक अब्दुल्ला की बहन और बेटी हुई रिहा, प्रदर्शन के दौरान की गई थीं गिरफ्तार

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की बहन व बेटी समेत अन्य महिला प्रदर्शनकारियों को बुधवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया। इन्हें मंगलवार को राज्य में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ किए गए प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि डॉ. अब्दुल्ला की बहन सुरैया और उनकी बेटी साफिया और 11 अन्य महिलाअओं को धारा 107 के तहत 10,000 रुपये के निजी मुचलके और 40,000 रुपये की जमानत राशि का भुगतान करने के बाद रिहा किया गया। केंद्रीय जेल श्रीनगर में बंद महिलाओं को बुधवार शाम 6 बजे के आसपास मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने जमानत दे दी।

5 अगस्त के बाद, राज्य के अधिकारियों ने तीन तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों, डॉ. फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला सहित विभिन्न राजनीतिक नेताओं को हिरासत में लिया गया था। फारूक अब्दुल्ला को पिछले महीने जन सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था।

Related Articles

Back to top button