राज्य

फिर आया स्वाइन फ्लू का कहर: पंजाब में 61 और हरियाणा में 5 की मौत

download (2)दस्तक टाइम्स एजेंसी/चंडीगढ़ : स्वाइन फ्लू से पंजाब में अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है और पिछले एक महीने में ही राज्य में एच1एन1 विषाणु से 30 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में स्वाइन फ्लू के नोडल अधिकारी डॉ. गगनदीप सिंह ग्रोवर ने कहा, ‘पंजाब में स्वाइन फ्लू से अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार तक पॉजीटिव मामलों की संख्या 163 थी।’ 

हरियाणा में भी हो रहा असर

उन्होंने कहा कि अधिकतर मौत बठिंडा, फिरोजपुर, फरीदकोट और लुधियाना, मोगा और मुक्तसर जिले में हुई है। इस बीच पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी स्वाइन फ्लू से पांच लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें दो हिसार से और एक-एक मौत जींद, फतेहाबाद और सिरसा जिले से होने की खबर है। यह जानकारी हरियाणा राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. अपराजिता सोंध ने दी। उन्होंने कहा कि सोमवार तक पॉजीटिव मामलों की संख्या 59 थी।

 

Related Articles

Back to top button